कविता सामाजिक सशक्तिकरण

हस्तक्षेप

फोटो : गूगल से साभार

श्रीकांत वर्मा II

कोई छींकता तक नहीं
इस डर से
कि मगध की शांति
भंग न हो जाय,
मगध को बनाए रखना है,
तो, मगध में शांति
रहनी ही चाहिए
मगध है, तो शांति है।
कोई चीखता तक नहीं
इस डर से
कि मगध की व्यवस्था में
दखल न पड़ जाय
मगध में व्यवस्था रहनी ही चाहिए।
मगध में न रही
तो कहां रहेगी?
क्या कहेंगे लोग?
लोगों का क्या?
लोग तो यह भी कहते हैं
मगध अब कहने को मगध है,
रहने को नहीं
कोई टोकता तक नहीं
इस डर से
कि मगध में
टोकने का रिवाज न बन जाय,
एक बार शुरू होने पर
कहीं नहीं रुकता हस्तक्षेप
वैसे तो मगध निवासियों
कितना भी कतराओ,
तुम बच नहीं सकते हस्तक्षेप से
जब कोई नहीं करता
तब नगर के बीच से
गुजरता हुआ मुर्दा
यह प्रश्न कर हस्तक्षेप करता है-
मनुष्य क्यों मरता है?

About the author

Ashrut Purva

Leave a Comment

error: Content is protected !!