अश्रुत पूर्वा II
हिंदी और भारतीय भाषाओं पर पिछले दिनों दो अभिनेताओं के बीच टीका-टिप्पणी से उठा विवाद शांत हो गया है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा है कि उनका इरादा हिंदी पर टिप्पणी करकोई बहस शुरू करने का नहीं था। यही नहीं सुदीप ने सभी भारतीय भाषाओं को ‘भारतीयता’ की आत्मा कहने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है। सुदीप की पिछले महीने प्रसिद्ध अभिनेता अजय देवगन के साथ ट्विटर पर बहस हो गई थी। दोनों अभिनेताओं के बीच यह बहस सुदीप की इस टिप्पणी पर हुई थी कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है।
ट्विटर पर दो बड़े अभिनेताओं की बहस बाद में हिंदी थोपने बनाम भारत की भाषाई विविधता को संरक्षित करने को लेकर एक बड़ी बहस में बदल गई। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी सभी भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा मानती है।
प्रधानमंत्री के इस बयान से सुदीप अभिभूत हो गए। अभिनेता ने कहा कि मेरा इरादा कोई विवाद या किसी भी तरह की बहस शुरू करने का नहीं था। यह एक राय थी, जो मैंने अभिव्यक्त की। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री की टिप्पणी सम्मान और सौभाग्य की बात है।
सुदीप ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान सभी भाषाओं का आदर है। इस बयान से आज हर किसी की मातृभाषा का सम्मान हुआ है। अपनी पार्टी के के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कहा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना हर क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।
(यह प्रस्तुति समाचार एजंसियों की खबरों पर आधारित)
Leave a Comment