नई आमद

नेताजी की अनकही कहानियों को बयां करेगी एक किताब

फोटो- साभार गूगल

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर यों तो कई किताबें लिखी गई हैं। जिनसे नेताजी के बारे में पाठकों को अलग-अलग तरह की जानकारियां मिलती रहीं। कुछ सत्य भी उद्घाटित होते रहे। कुछ उलझनें और बढ़ती रहीं। अब उन पर एक और किताब आ रही है। जिसमें नेताजी सी जुड़ी कई अनकही कहानियों, घटनाओं और उनके नजरिए को जानने का अवसर मिलेगा।  

नई किताब में राजनीति, स्वतंत्र भारत के विकास पर नेताजी के विचार दिए गए हैं। कई मुद्दों पर एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। यह किताब ‘मिशन नेताजी’ संगठन के संस्थापक चंद्रचूड़ घोष ने लिखी है। शीर्षक है-‘बोस: द अनटोल्ड स्टोरी आॅफ एन इनकनवीनिएंट नेशनलिस्ट’। इसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की वाइकिंग इम्प्रिंट के तहत छापा गया है।

बताया गया है कि नेताजी की 125वीं जयंती पर आने वाली यह किताब उनसे जुड़ी कई अनकही और अज्ञात कहानियां बयां करेगी। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया के मुताबिक किताब बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र और संयुक्त प्रांत में क्रांतिकारी समूहों के बीच बोस की गहन राजनीतिक गतिविधियों पर रोशनी डालती है। विभाजन को पाटने के उनके प्रयास और बिखरते राजनीतिक परिदृश्य के बीच उनका प्रभाव, महिलाओं को लेकर उनका नजरिया, अध्यात्म की गहराइयों में उतरने के उनके अनुभव, गुप्त अभियानों के लिए उनकी रुचि का भी उल्लेख किया गया है।’

लेखक चंद्रचूड़ घोष ने कहा कि उनकी किताब ने सुभाष बोस से जुड़ी उन धारणाओं को दूर करने प्रयास किया है कि वह भारत को आजाद कराने की कोशिश में इतने डूबे हुए थे उन्होंने स्वतंत्र भारत के पुनर्निर्माण पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!