कविता सामाजिक सशक्तिकरण

झूठ

डिम्पल राठौर II

झूठ
॰॰॰
जो झूठ के
प्रशंसक होते हैं
वे सत्य से सदैव
आँखें चुराते हैं
॰॰॰
झूठ
आत्मा पर धरा
पत्थर होता है
जो ज़मीर को
डुबोता रहता है
धीरे-धीरे
॰॰॰
झूठ
कितनी ही
सफ़ाई से कहा जाये
उसके उजलेपन के नीचे
कालिख पुती होती है
॰॰॰
झूठ
परेशान भी रहता है
अन्तत: पराजित भी होता है
झूठ की दुनिया
सत्य की छोटी सी
चिन्गारी से भी
खाक हो सकती है
॰॰॰
झूठ की सीढि़यों से
चढ़कर
झूठ की इमारतें ही खड़ी की जाती है
झूठ की इबादतें ही लिखी जाती है
पर उनके बंद गवाक्षों पर
सदा सत्य दस्तक देता रहता है
॰॰॰
झूठ की बुनियाद
खोखली होती है
सत्य का एक झोंका
उसे ढहा देता है
॰॰॰
झूठ भी एक
मनोविकार ही है
तभी उसका
तिरस्कार है
॰॰॰
झूठ पर
सदा सत्य की तलवार
लटकी रहती है
॰॰॰
झूठ
तसल्ली देता है ख़ुद को
कि मेरे साथ
कितने खड़े है
और सत्य कितना
तन्हा है
पर झूठ के झांसे जानते हैं
सत्य तन्हा नहीं
सदा
ताकतवर ही होता है

About the author

डिम्पल राठौर

डिम्पल राठौड़,

स्वतंत्र लेखन,विभिन्न मंचो पर सक्रिय।
जन्म तिथि- 15 अगस्त,1996
माता-उषा कंवर राठौड़
पिता-ओम सिंह राठौड़
शिक्षा-M.S.C (Zoology)
सम्प्रति-विद्यार्थी,लेखिका
प्रकाशित रचनाएँ/कृति-देश,विदेश के प्रतिष्ठित अखबारों एवं पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशन। कविता संग्रह प्रकाशित-"जब भी मिलना "
प्राप्त सम्मान- नव रचनाकार 2020,सर्वश्रेष्ठ रचनाकार।
पता-महिला पुलिस थाना,जी-2 पुलिस लाइन,चुरू-331001(राजस्थान)

Leave a Comment

error: Content is protected !!