कविता सामाजिक सशक्तिकरण

कुछ सेदोका होली पर

चित्र: गूगल साभार

विभय कुमार ‘दीपक’ II

१ )
अमराई में / 
कोयल रही कूक /
मंडराते भंवरे / 
वसंत आया /
कलियों – फूलों पर /
पियराई सरसों ।।

२ )
खेतों में खड़ीं /
गेहूँ की ये बालियाँ /
झूमती – अधपकी /
हवा हिलाती /
हर तरफ दिखा /
बिखरा हुआ सोना ।।

चित्र: गूगल साभार

३)
चैता के स्वर /
जोगीरा , चौताल भी /
अबीर – गुलाल से /
भरा आकाश /
छिड़ा फाग का राग /
भीगा – भीगा सा मन ।।

४ )
वसंत संग /
फागुन की दहक /
टेसू – पलाश फूले /
पहना बाना /
केसरिया रंग का /
जागी है तरुणाई ।।

५ )
वासंती मन /
कामदेव की कृपा /
यौवन , उल्लास है /
हे ! नवागत /
स्वागत है तुम्हारा /
रतिपति अनंग ।।

६ )
बाजे ढपली /
कबीरा सा रा रा रा /
मची धमाचौकडी /
हुरियारों में /
न आदि न ही अन्त /
चढ़ा भंग का रंग ।।

About the author

विभय कुमार 'दीपक'

इलाहाबाद ( उ. प्र.) निवासी एक अवकाशप्राप्त वन क्षेत्राधिकारी हूँ ।
जीवन गुज़रा एकान्त के प्राकृतिक सुन्दर एवं आकर्षक माहौल में । ख़्वाब पलते रहे निगाहों में, दिल में और ज़ेहन में भी । कवि हृदय होने के कारण विचार काव्य-रूप में सदैव उमड़ते- घुमड़ते रहते थे।अतः सेवानिवृत्ति के पश्चात पूर्णतः स्वतंत्र होते ही कलम से दोस्ती प्रगाढ़ बना ली । अनुभूतियों का दीपक जला, मन प्रसन्न हुआ और फिर जब कलम उठी तो शब्दों ने जुड़कर पंक्तियों का तथा पंक्तियों ने जुड़कर कविताओं, छंदों, गीत-गज़लों और मुक्तकों का स्वरूप ले लिया । फिर वही अनगढ़ विचार , संवेदनायें विधिवत कागज़ पर उतरने लगीं । ज़मीन से जुड़ा आदमी हूँ इसलिए अपने देहाती - गँवई विचारों के भार से पृष्ठों को लाद दिया । सरलता को ही अपनी क्षमता मानता रहा । साधारण- सामान्य सी ज़िन्दगी में ऊँचे- नीचे रास्तों पर चलते हुये जो कुछ भी दिल ने महसूस किया , दिमाग ने सोचा , होठों ने गुनगुनाया हिम्मत कर आप की सेवा में प्रस्तुत किया जो कि यदाकदा दैनिक जागरण , कादम्बिनी, अहा ज़िन्दगी जैसी पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित भी होता रहा ।
मेरे विभिन्न विधाओं में किये गये प्रयास पुस्तकों के रूप में अलग - अलग प्रकाशनों से प्रकाशित भी हो चुके हैं :--
१. दीपक की रोशनी ( गीत / गज़ल संग्रह )
२. सितारों सा दीपक ( नवगीत )
३. एक दीपक जला ( नवगीत )
४. दीपक राग ( नवगीत )
५. गज़लों के दीपक ( गज़ल संग्रह )
६. जवाकुसुम ( मुक्तक संग्रह )

सम्पर्क --
मो० 9415279851, 8881739156
ईमेल - vibhai.kumar26@gmail.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!