अश्रुत तत्क्षण

लोरी लेखन और रंगोली पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता

फोटो- इंस्टाग्राम से साभार

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। भारत सरकार का केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत देशभक्ति गीत लेखन, लोरी लेखन और रंगोली बनाने के लिए देश भर में प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। इसके लिए प्रविष्टियां रविवार से खोली जा रही हैं। दरअसल, इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री ने 24 अक्तूबर को अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान की थी। राष्ट्रीय स्तर पर लोरी लेखन प्रतियोगिता संभवत: पहली बार कराई जा रही है।

फोटो-साभार गूगल

संस्कृति मंत्रालय के एक बयान मुताबिक मंत्रालय तहसील और तालुका स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक देशभक्ति गीत लेखन, लोरी लेखन और रंगोली बनाने के लिए ‘रचनात्मकता में एकता’ के तहत राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। भागीदारी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (एकेएएम) की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस पहल का उद्देश्य भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, ताकि वास्तविक जनभागीदारी हो सके।

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!