युवा सोच की वेबसाइट की परिकल्पनाओं के संग नयी दिल्ली में दिनांक 05.08.2021 को मध्यप्रदेश रींवा तथा नयी दिल्ली के चुनिन्दा साहित्यकारों की बौद्धिक उपस्थिति में अश्रुतपूर्वा वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन हुआ । इस उद्घाटन समारोह में रींवा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चन्द्रिका चंद्र अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. चन्द्रिका ने संकेत दिया कि वेबसाइट का प्रमुख लक्ष्य उन युवा रचनाकारों की रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता देना होना चाहिए जिनमें लेखन प्रतिभा की झलक हो। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम का एक अति विशिष्ट विडियो शुभकामना संदेश समारोह का एक प्रमुख आकर्षण था । जनसत्ता और अमर उजाला हिन्दी दैनिक के संपादक रह चुके श्री शम्भूनाथ शुक्ल समारोह के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने वेबसाइट में समाहित विभिन्न विषयों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पोर्टल अपनी उपस्थिति से वर्तमान में अनुभव की जाने वाली वेबसाइट की कमियों को दूर करेगी।
हिंदुस्तान टाइम्स से सम्बद्ध रहे वरिष्ठ पत्रकार और कई पुस्तकों के लेखक श्री अनिल माहेश्वरी ने कहा की यदि रेवेन्यू प्राप्त करने पर विचार किए बिना,यदि वेबसाइट कार्य करती है तो प्रायः उसकी उपस्थिति अल्पकालिक होती है। उन्होने रेवेन्यू उद्गम पर विस्तारपूर्वक अपने विचारों को प्रस्तुत किया। हिन्दी के चर्चित लेखक श्री राजकुमार गौतम के अतिरिक्त अनीता पाण्डेय, राजेश्वर वशिष्ठ, राजगोपाल वर्मा ,रामनरेश तिवारी “निष्ठुर”, सूर्यमणि शुक्ल ने भी समारोह को संबोधित किया।
लगभग सभी वक्ताओं और आमंत्रित अतिथियों ने डॉ. सांत्वना श्रीकांत तथा लिली मित्रा के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इन दो महिलाओं की सोच, परिकल्पना और जुगलबंदी का परिणाम है “अश्रुतपूर्वा” वेबसाइट। आमंत्रित अतिथि थे सर्वश्री अजय कुमार, उमेश कुमार, प्रियदर्शी मित्रा और उदय शंकर झा। कोरोना नियमावली को दृष्टिगत रखते हुए कुछ चयनित लोगों की उपस्थिति में “अश्रुतपूर्वा” का भव्य उदघाटन समारोह हुआ जो शाम 5 बजे आरंभ होकर रात्रि 9 बजे तक जारी रहा।
टीम अश्रुत पूर्वा
Leave a Comment