अश्रुत तत्क्षण

जैसलमेर जिले में चार दिवसीय मरु महोत्सव दो फरवरी से

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर जिले में में मरुमहोत्सव-2023 का आयोजन होगा। चार दिन चलने वाला यह महोत्सव दो फरवरी से शुरू होगा। कार्यक्रम पांच फरवरी तक चलेगा।
महोत्सव के आयोजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। महोत्सव के दौरान पोकरण में मिलिंद गाबा, आस्था गिल, सवाई भट्ट और स्वरूप खान ा दो फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
तीन फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सलीम सुलेमान की सेलिब्रिटी नाइट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति के तगाराम भील राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। चार फरवरी को अंतरराष्ट्रीय ख्याति के गाजी खान बरना एवं उनका लोक कलाकार दल डेजर्ट सिम्फनी के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। वहीं रघु दीक्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
महोत्सव के अंतिम दिन लहरदार रेतीले धोरों पर सलमान अली, सन्मुख प्रिया और अंकित तिवारी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मशहूर कलाकार भुट्टे खान एवं उनके दल द्वारा डेजर्ट सिम्फनी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। जिलाधिकारी टीना डाबी के मुताबिक मरु महोत्सव के तहत दो फरवरी को सुबह नौ बजे सालम सागर तालाब से शोभायात्रा निकाली जाएगी। 
इसके साथ ही मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण की प्रतियोगिता होगी। यहां साफा बांधो प्रतियोगिता के साथ ही भवाई नृत्य, रस्सा-कस्सी एवं मटका रेस का भी आयोजन होगा। इसी दिन शाम विद्यालय के मैदान में मिलिन्द गाबा, आस्था गिल के साथ ही सवाई भट्ट एवं स्वरूप खान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे
पहली बार मरु महोत्सव में मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति, मूमल-महिन्द्रा झांकी, मूंछ एवं साफा बांधो प्रतियोगिता आयोजित होगी। महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आकर्षक कार्यक्रम कैमेल टैटू शो का आयोजन किया जाएगा। मरु महोत्सव के अंतिम दिन माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में सम के लहरदार रेतीले धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। (यह समाचार मीडिया में आए समाचार पर आधारित)

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!