अश्रुतपूर्वा II
नई दिल्ली। कोलकाता में पिछले दिनों आयोजित बांग्लादेश पुस्तक मेले की धूम रही। इस मेले में करीब पांच लाख लोग पहुंचे। इस पुस्तक मेले का आयोजन बांग्लादेश के उप उच्चायोग द्वारा पड़ोसी देश के रफ्तानी उन्नयन ब्यूरो के सहयोग से किया गया था। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल की राजधानी में यह मेला दो से 11 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी पहुंचे। इस मेले की व्यवस्था ‘बांग्लादेश पुस्तक प्रकाशक ओ बिक्रेता समिति’ (बांग्लादेश पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स एसोसिएशन) ने की थी। पुस्तक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मजहरुल इस्लाम के मुताबिकपुस्तक मेले के दौरान 75 दुकानों पर करीब 30 हजार किताबें बिकीं।
पड़ोसी देश के लेखक एसएच निपु ने बताया कि पुस्तक मेला काफी सफल रहा। किताबों को पढ़ने वाले और पसंद करने वालों की यहां भीड़ उमड़ पड़ी। इस पुस्तक मेले से बांग्लादेश में प्रकाशित होने वाली किताबों के बारे में लोगों को जानकारी मिली।
बांग्लादेश पुस्तक मेला ‘बुक हब कॉलेज स्ट्रीट’ के पास स्थित कॉलेज स्क्वायर में आयोजित किया गया। इससे पहले इसे मोहोर कुंजा में आयोजित किया गया था। (यह प्रस्तुति मीडिया में आए समाचार पर आधारित)