अश्रुत तत्क्षण

हिंदी पर अजय देवगन और सुदीप की बहस पर चढ़ा राजनीतिक रंग

 अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। अभिनेता अजय देवगन और बहुभाषी फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच पिछले दिनों ट्विटर पर दोस्ताना बहस पर अब राजनीतिक रंग चढ़ गया है। देश के बड़े दल इस मसले पर कूद पड़े हैं। यह हिंदी की शक्ति ही है कि उस पर कितने ही वार हो, वह और मजबूत होती चली जाती है।

अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच बीते दिनों ट्विटर पर बहस का विषय था-हिंदी राष्ट्र भाषा है या नहीं। वैसे बता दें कि सुदीप ने जल्दी ही साफ कर दिया कि उन्होंने जिस संदर्भ में बयान दिया था उसका मतलब पूरी तरह उससे अलग है, जो लोग समझ रहे हैं। उन्होंने यह भी कह दिया कि उनकी मंशा किसी को उकसाने या ठेस पहुंचाने या कोई बहस शुरू करने की नहीं थी। इससे मामला शांत हो जाना चाहिए था। मगर हुआ नहीं। कर्नाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी इस मुद्दे पर आगे आ गए।

दरअसल, बंगलुरु में तीन दिन पहले फिल्म ‘केजीएफ-2’ की कामयाबी पर आयोजित एक समारोह में कार्यक्रम संचालक के एक बयान पर सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। संचालक ने कहा था कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ-2 का देश भर में असर देखने को मिला है। इस पर सुदीप ने कहा, आप ने कहा कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ-2 का देशव्यापी प्रभाव रहा। लेकिन मुझे थोड़ा सुधार करने दीजिए, हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही।

  • सुदीप ने ट्वीटर पर जवाब दिया, अजय देवगन सर, जिस संदर्भ में मैंने उक्त बयान दिया, मुझे लगता है कि वह पूरी तरह उससे अलग है, जिस रूप में यह आप तक पहुंचा। यह बयान किसी को ठेस पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं दिया गया था। वह देश की हर भाषा का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनसे (अजय देवगन से) मिलेंगे।

इस पर अभिनेता अजय देवगन ने कहा, किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तब आप अपनी मातृ भाषा में बनी फिल्म को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज कर रहे हैं। हिंदी थी, है और हमेशा हमारी मातृ भाषा और राष्ट्रभाषा रहेगी, जन गण मन। इस पर सुदीप ने जवाब दिया, अजय देवगन सर, जिस संदर्भ में मैंने उक्त बयान दिया, मुझे लगता है कि वह पूरी तरह उससे अलग है, जिस रूप में यह आप तक पहुंचा। यह बयान किसी को ठेस पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं दिया गया था। वह देश की हर भाषा का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनसे (अजय देवगन से) मिलेंगे।

इसके जवाब में अजय देवगन ने ट्वीट किया, किच्चा सुदीप, आप दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा से फिल्म उद्योग को एक समझता रहा हूं। हम हर भाषा का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हर व्यक्ति हमारी भाषा का भी सम्मान करे। शायद अनुवाद में कुछ गुम हो गया था। … बस इतनी सी मैत्रीपूर्ण बातचीत इतनी बढ़ जाएगी। इतना विवाद हो जाएगा किसने सोचा था। जो भी हो हिंदी चर्चा में है। एक निरर्थक बहस शुरू हो गई है। (यह प्रस्तुति खबरों पर आधारित है। इस विवाद से अश्रुतपूर्वा का कोई लेना-देना नहीं है।)

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!