अश्रुत पूर्वा II
नई दिल्ली। सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली और कोलकाता जनवरी में साहित्यमय रहेगा। पुस्तक प्रेमियों के लिए जनवरी निश्चित रूप से सुखद रहने वाला है। एपीजे कोलकाता साहित्य उत्सव (एकेएलएफ) के 13वें संस्करण की तैयारी शुरू हो गई है। इसका आयोजन 21 से 23 जनवरी के बीच होगा। आयोजकों ने यह जानकारी दी है। तीन दिन चलने वाले इस साहित्य उत्सव का आयोजन पार्क स्ट्रीट स्थित पार्क मैंसन्स में होना है।
इस साहित्य उत्सव में कोई पचास से अधिक लेखक, कवि, पटकथा लेखक, विचारक, पत्रकार और कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। पहले दिन इसका उद्घाटन डिजिटल प्रारूप में होगा। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को इसका आॅफलाइन आयोजन होगा। बैंडंिमटन खिलाड़ी रहे पुलेला गोपीचंद, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा और फ्रांसीसी लेखक पैट्रिक डेविले भी इसमें शामिल होंगे। वे यहां अपने वक्तव्य देंगे।

इस साहित्य उत्सव में कोई पचास से अधिक लेखक, कवि, पटकथा लेखक, विचारक, पत्रकार और कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। पहले दिन इसका उद्घाटन डिजिटल प्रारूप में होगा। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को इसका आॅफलाइन आयोजन होगा। बैंडंिमटन खिलाड़ी रहे पुलेला गोपीचंद, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा और फ्रांसीसी लेखक पैट्रिक डेविले भी इसमें शामिल होंगे। वे यहां अपने वक्तव्य देंगे।
फोटो- साभार गूगल
एपीजे कोलकाता साहित्य उत्सव की निदेशक मैना भगत मुताबिक एकेएलएफ का 13वां संस्करण तेजी से बदलती दुनिया और आने वाले बरसों में संभावित बदलावों पर केंद्रित होगा। हाइब्रिड और डिजिटल प्रारूप के चुनौतियों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम को काफी सावधानी से तैयार किया गया है।’ मैना 2010 में पहले संस्करण की शुरुआत से ही इसकी निदेशक हैं। एकेएलएफ को भारत का एकमात्र साहित्य उत्सव बताया जाता है जिसका सृजन किसी किताबघर ने किया है। बता दें कि इसका संचालन आॅक्सफोर्ड बुकस्टोर करता है। (स्रोत : एजंसी)
Leave a Comment