अश्रुत तत्क्षण

दिल्ली में आठ जनवरी से विश्व पुस्तक मेला

नई दिल्ली (अश्रुतपूर्वा) पुस्तक प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में पुस्तक मेला नहीं लगा है। लेकिन अगले साल न केवल ऐसे मेले आयोजित होंगे बल्कि लोग भी इसमें शामिल होंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट ने घोषणा की है कि नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का 30वां संस्करण अगले साल आठ से 16 जनवरी के बीच प्रगति मैदान में आयोजित होगा। इस बार मेलेमें लोग जा सकेंगे। यह मेला प्रगति मैदान के नवनिर्मित हॉल आयोजित किया जाएगा। यहां लोग न केवल पुस्तकें खरीद सकेंगे बल्कि अपने प्रिय लेखकों से भी मिल सकेंगे। 

बता दें कि इस बार मेले का विषय देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ है। पुस्तक मेले में विषय से संबंधित मंडप में चर्चा, पुस्तक तथा फोटो प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन और अन्य चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। विश्व पुस्तक मेला का आयोजन पहली बार 1972 में किया गया था। अगले वर्ष यानी 2022 में इसके 50 साल पूरे होने के मौके पर एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस बार पुस्तक मेले में फ्रांस अतिथि देश के रूप में शामिल होगा। पुस्तक प्रेमी विदेशी मंडप में फ्रांस के साथ-साथ अन्य देशों के साहित्य का रसास्वादन कर सकेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई साहित्यिक कार्यक्रम भी होंगे। पुस्तक मेले में बाल संबंधी विषयों पर लिखने वालों और युवाओं से संबंधित अलग-अलग मंडप होंगे। 

नेशलन बुक ट्रस्ट (राष्ट्रीय पुस्तक न्यास) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला इस आयोजन के दौरान कई साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करता है। इसमें लेखकों के साथ चर्चा, संगोष्ठी और कार्यशालाएं आदि शामिल हैं। इसके अलावा बी2बी फोरम भी आयोजित होंगे, जैसे सीईओस्पीक और नई दिल्ली राइट्स टेबल, जहां दुनिया भर के प्रकाशक अनुवाद अधिकारों और प्रकाशन से संबंधित अन्य व्यावसायिक सौदों का आदान-प्रदान करते हैं।’

About the author

ashrutpurva

1 Comment

Leave a Comment

error: Content is protected !!