कुकिंग का यह शौक कब एक दिन मेरा पैशन बन गया मुझे पता ही ना चला।खाना बनाने का शौक तो बचपन से ही रहा है,नई नई रेसिपी ट्राई करना कभी बिगाड़ना कभी अपनी कलाकारी दिखाना फिर भी घर में सब की वाहवाही पाना । हमेशा से ही अपने इस खट्टे मीठे स्वादिष्ट सफर में मुझे अपने माता-पिता बहनों बच्चों का पतिदेव का सहयोग मिला है, इन सब की प्रेरणा और प्रशंसा ने मुझे निरंतर इस राह पर आगे बढ़ने का ।
This user account status is Approved
This user has not made any comments.