अश्रुत तत्क्षण

सोलहवें जयपुर साहित्य उत्सव की तैयारी शुरू, वक्ताओं की सूची जारी

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। जयपर साहित्य उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। यह उत्सव गुलाबी नगरी में अगले साल आयोजित होगा। आयोजकों ने सोलहवें जयपुर साहित्य उत्सव के वक्ताओं की पहली सूची जारी कर दी है। इस बार पहली सूची में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अब्दुल रजाक गुरनाह, साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता अनामिका, अभिनेत्री दीप्ति नवल, बुकर पुरस्कार से सम्मानित बेर्नार्दिन एवारिस्तो और होवार्ड जैकबसन सहित 25 वक्ता शामिल किए गए हैं।

जयपुर साहित्य उत्सव का आयोजन अगले साल होटल क्लार्क आमेर में 19 से 23 जनवरी के बीच होगा। पिछले साल यह हाइब्रिड प्रारूप में (यानी आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से) किया गया था। उत्सव के आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्सव में 250 से ज्यादा लेखक, विचारक और सांस्कृतिक हस्तियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस बार विश्व साहित्य को विशेष महत्त्व दिया जाएगा।

आयोजकों के मुताबिक  उत्सव में साहित्य, संवाद, संगीत प्रस्तुति, कला, वस्तुओं और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से श्रोताओं के सामने कई रंग प्रस्तुत किए जाएंगे। उत्सव में कोई 250 से अधिक वक्ताओं के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओं और कई विदेशी भाषाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

जयपुर साहित्य उत्सव के सह निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, इस साल कुछ बेहतरीन लेखकों को बुलाते हुए गर्व हो रहा है। हमारे साथ नोबेल, बुकर, पुलित्जर, साहित्य अकादेमी, वीमेन्स प्राइज और बैली गिफर्ड से सम्मानित लेखक भी हैं। उन्होंने कहा कि हम साहित्य के कुछ अनछुए पहलुओं को समेटेंगे। यूक्रेन-रूस और ईरान के विवाद की तह को समझने की कोशिश करेंगे। विभाजन के दर्द से लेकर यौन संबंध के अधिकार तक पर चर्चा होगी।

इस बार वक्ताओं की सूची में, बहुचर्चित नोमैड्स: द वांडरर्स हू शेप्ड अवर वर्ल्ड के लेखक एंथनी साटिन, डीएससी प्राइज के लिए अंतिम सूची में स्थान पाने वाले श्रीलंकाई लेखक अशोक फेर्रे, दो बार बुकर पुरस्कार की अंतिम सूची में स्थान पाने वाले शिगोजी ओबिओमा, इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार से नवाजे गए उपन्यास रेत समाधि (टॉम्ब आफ सेंड) की अनुवादक डेजी रॉकवेल और अंग्रेजी के जाने माने गल्प लेखक अश्विन सांघी शामिल हैं।

इनके अलावा दूसरे वक्ताओं में लेखक जैरी पिंटो, पुरस्कार विजेता इंटीमेसीज की लेखिका कैटी कितामुरा, गणित के नामी प्रोफेसर मार्टिन पुकनर, तुर्की-अमेरिकी लेखिका मेर्वे एमरे और लेखिका राना सफ्वी समेत अन्य शामिल हैं। जयपुर साहित्य उत्सव के सह निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, इस साल कुछ बेहतरीन लेखकों को बुलाते हुए गर्व हो रहा है। हमारे साथ नोबेल, बुकर, पुलित्जर, साहित्य अकादेमी, वीमेन्स प्राइज और बैली गिफर्ड से सम्मानित लेखक भी होंगे। उन्होंने कहा कि हम साहित्य के कुछ अनछुए पहलुओं को भी समेटेंगे। यूक्रे-रूस और ईरान विवाद की जड़ को समझने की कोशिश करेंगे। विभाजन के दर्द से लेकर यौन संबंध के अधिकार तक पर चर्चा होगी।

उत्सव की सह निदेशक और लेखिका नमिता गोखले ने कहा कि जयपुर में जनवरी में होने जा रहे उत्सव में, साहित्य-प्रेमियों का स्वागत करते हुए हम गर्व हो रहा है। इस साल कई शानदार वक्ता हमारे साथ जुड़ेंगे। (यह प्रस्तुति मीडिया की खबरों पर आधारित)

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!