Baal-Kavita

बच्चों ने फोड़ी दही की मटकी

सांवर अग्रवाल रसिवासिया II

मिंकू-चिंकू जल्दी आओ,
कान्हा को झूला झुलाओ,
सुंदर से है बालगोपाल,
कितने सुंदर लड्डू गोपाल।

मम्मी मम्मी जल्दी आओ,
माखन-मिसरी का भोग लगाओ,
रात बहुत है घिर अब आई,
कान्हा ने ली है जम्हाई।

जाओ बच्चों नहा कर आओ,
नए कपड़े पहन कर आओ,
जन्मदिन अब मनाएंगे,
गीत सब मिल कर गाएंगे।

पिंकी चिंकी ने झूला सजाया,
पकड़ किनारा खूब हिलाया,
कान्हाजी को हुई गुदगुदी,
बच्चों ने फोड़ी दही की मटकी।

रंग-बिरंगे रिमझिम रिमझिम,
जमीं पर उतर आए तारे,
हैप्पी बर्थ डे प्रभु जी,
बार-बार ये दिन आए।

About the author

सांवर अग्रवाल

सांवर अग्रवाल कपड़े के कारोबारी हैं। असम के तिनसुकिया में वे रहते हैं। दो दिसंबर 1965 को जन्मे अग्रवाल स्वभाव से मृदुल और कर्म से रचनात्मक हैं। बातों बातों में अपनी तुकबंदियों से वे पाठकों और श्रोताओं को चकित कर देते हैं। वे लंबे समय से बाल कविताएं रच रहे हैं। सांवर अग्रवाल बाल कवि के रूप में चर्चित हैं।

error: Content is protected !!