अश्रुत तत्क्षण

साहित्य अकादेमी ने युवा पुरस्कार के लिए पुस्तकें मांगीं

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी ने साल 2024 के युवा पुरस्कार के लिए अपने द्वारा मान्यता प्रदत्त सभी 24 भाषाओं में युवा लेखकों और प्रकाशकों से पुस्तकें मांगीं हैं। नियम के मुताबिक इनकी उम्र एक जनवरी 2024 को 35 साल या इससे कम होनी चाहिए। आवेदन जमा करने की तारीख 31 अगस्त 2023 है।
आवेदकों को अपनी पुस्तक की दो-दो प्रतियां स्वयं प्रमाणित प्रमाणपत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ट) के साथ जमा करनी होगी। आवेदन संबंधी सभी जानकारी साहित्य अकादेमी की वेबसाइट से  प्राप्त की जा सकती है। अकादेमी ने वर्ष 2011 से भारतीय भाषाओं में 35 साल या उससे कम उम्र के युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार शुरू किया था।
भारतीय भाषाओं में युवा लेखकों की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए ये पुरस्कार साहित्य अकादेमी द्वारा मान्यता प्रदत्त भाषाओं में दिए जा रहे हैं। असमिया, बांग्ला, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दूं, संस्कृत और अंग्रेजी में युवा भारतीय लेखकों की श्रेष्ठ कृतियों को प्रतिवर्ष युवा पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार राजधानी में एक भव्य समारोह में लेखकों को प्रदान किए जाते हैं। इस मौके पर पुरस्कार विजेताओं को 50 हजार रुपए की राशि, एक ताम्रफलक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!