अश्रुतपूर्वा II
नई दिल्ली। लेखक और अभिनेता मानव कौल के उपन्यास ‘रूह’ का अंग्रेजी संस्करण जल्द ही आ रहा है। इसका विमोचन 17 अप्रैल को होगा। पुस्तक के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ये जानकारी दी है। बता दें कि कौल का यह उपन्यास एक यात्रा वृत्तांत है। यह मूल रूप से हिंदी में लिखा गया है। यह कृति कश्मीर की अलौकिक सुंदरता से परिचय कराती है।
अपने उपन्यास में मानव कौल ने एक ऐसे नायक की भूूमिका निभाई हैं, जो कश्मीर में अपनी यात्रा के जरिए अतीत को वर्तमान के एक हिस्से के रूप में फिर से जीवंत करने की कोशिश करता है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जन्मे मानव कौल सुपरिचित अभिनेता हैं। उन्होंने तुम्हारी सुलु, जॉली एलएलबी 2, थप्पड़ जैसी फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स की वेब शृंखला अजीब दास्तान में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है। मानव की पुस्तक ‘प्रेम कबूतर’ और ‘ठीक तुम्हारे पीछे’ चर्चित रही हैं।